राजनीति से सन्यास ले चुके झारखंड के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी को भी अपने बेटे के लिए चुनावी दंगल में कूदना पड़ा है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे दिलीप सिंह नामधारी के पक्ष में उनके पिता झारखंड के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी प्रचार अभियान में शामिल हो गये हैं. शनिवार को उन्होंने इसकी शुरुआत की. डालटेनगंज विधानसभा के अधीन गढ़वा जिले के भंडरिया के मदगड़ी, भंडरिया व बड़गड़ में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. श्री नामधारी ने कहा कि भंडरिया में कार्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया साथ ही लोगों से अपने बेटे के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके बेटे (दिलीप सिंह नामधारी) को पूर्ण विश्वास है कि जब इसी विधानसभा की जनता उन्हें निर्दलीय के रूप में अपना मत देकर विधानसभा में भेज चुकी है, तो फिर यहां से निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीत सकता है. उल्लेखनीय है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट पाने में असफल रहने के बाद दिलीप सिंह नामधारी को चुनाव मैदान में निदर्लीय प्रत्याशी के तौर पर उतरना पड़ा है. हालांकि दो बार से चुनाव लड़ रहे श्री दिलीप को सफलता हाथ नहीं लगी. यहां से भाजपा से आलोक चौरसिया विधायक बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है