इंडिया गठबंधन ने मंत्री मिथिलेश को जिताने का लिया संकल्प

इंडिया गठबंधन ने मंत्री मिथिलेश को जिताने का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:33 PM

इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलां राजद, झामुमो, भाकपा-माले, कांग्रेस के नेताओं ने गढ़वा विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को जिताने का संकल्प लिया. मंगलवार को झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि झारखंड में समाजवादी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन की कोई पार्टी नहीं है. यहां सिर्फ झामुमो, कांग्रेस, राजद एवं भाजपा माले का ही गठबंधन है. कुछ लोग गठबंधन में सपा को शामिल होने का भ्रम फैला रहे हैं. महागठबंधन के चारों दलों का एकमात्र उद्देश्य महागठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को जिताना है. हम जीत की ओर अग्रसर हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी व वरिष्ठ नेता सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन ठीक वैसा ही है जैसा कि ग्रामीण क्रिकेट मैच में बीसीसीआइ अध्यक्ष का पहुंचना. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हार भांपते हुए पूरी तरह हताश हो चुकी है. भाजपा हार मान चुकी है : माले नेता कालीचरण मेहता ने कहा कि भाजपा हार मान चुकी है. वह हताशा में सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है. गढ़वा की जनता भाजपा की साजिश को कामयाब नहीं होने देगी. पलामू प्रमंडल की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी. राजद के वरीय उपाध्यक्ष मुरली प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल पूरी तत्परता से प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर की जीत सुनिश्चित कराने में लगे हैं. माले नेत्री सुषमा मेहता ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा की तकदीर एवं तस्वीर बदल दी है. उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, सचिव मनोज ठाकुर, वीरेंद्र साव, राजद के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह व कांग्रेस नेता ओमप्रकाश चौबे ने भी विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version