महंगाई, बेरोजगारी व निजीकरण मोदी सरकार का तोहफा
महंगाई, बेरोजगारी व निजीकरण मोदी सरकार का तोहफा
माकपा का दो दिवसीय गढ़वा जिला सम्मेलन मर्चवार में संपन्न हो गया. इसमें जयप्रकाश गुप्ता को जिला सचिव बनाया गया गया है. सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी एवं पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य सहित देशभर के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन का उदघाटन करते हुए माकपा के झारखंड राज्य सचिव मंडल के सदस्य सुफल महतो ने आजादी से अब तक के माकपा के गौरवशाली संघर्ष के बारे कहा कि लाल झंडा संघर्ष का विरासत है. सर्वाधिक महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, किसान आत्महत्या के बढ़ते मामले मोदी सरकार का तोहफा है. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में किसान-मजदूर विरोधी भाजपा को परास्त करने का आह्वान किया, ताकि झारखंड की खनिज संपदा, जल, जंगल व जमीन तथा एसी, एसटी व ओबीसी आरक्षण की रक्षा की जा सके. झारखंड में 17 वर्षो तक भाजपा सरकार के विनाशकारी, कारपोरेट पक्षीय नीति तथा सीएनटी- एसपीटी एक्ट के संशोधन के खिलाफ संघर्ष में अब्राहम मुंडू सहित सात लोगों की शहादत को झारखंड की जनता कभी भूला नही सकती. उन्होंने कहा कि झारखंड की खनिज संपदा पर भाजपा की गिद्ध दृष्टि है. वह कॉरपोरेट अडानी व अंबानी के हाथों सौंपने का नापाक इरादा रखती है. सम्मेलन में जिला सचिव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिला कमेटी के सदस्यों का हुआ चुनाव : इसके बाद 15 सदस्यीय जिला कमेटी के सदस्यों का चुनाव किया गया. इसमें जय प्रकाश गुप्ता, बिरेन्द्र राम, प्रभा देवी, इंद्रदेव चौधरी, राजकुमार गुप्ता, बैजनाथ राम, बिरेन्द्र पासवान, रामधनी रजवार, उदय सिंह, हरिहर सिंह चेरो, धीरज कुमार गुप्ता, बिनोद गुप्ता, सीताराम गुप्ता का चयन किया गया. वहीं सर्वसम्मति से जय प्रकाश गुप्ता को जिला सचिव बनाया गया. कई प्रस्ताव पारित : अध्यक्षीय भाषण देते हुए इंद्रदेव चौधरी ने कहा कि माकपा किसान व मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करती रही है. सम्मेलन में मजदूरों के पलायन, शोषण, गांवो में रोजगार सृजन, सिंचाई क्षेत्र का विस्तार करने, नीलगाय द्वारा फसल नुकसान का मुआवजा देने, जमीन की ऑन लाइन इंट्री में हुई गड़बड़ी में सुधार कराने सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये. वहीं आगामी 10-12 जनवरी 2025 में होनेवाले माकपा राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चयन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता सीताराम गुप्ता, प्रभा देवी व इंद्रदेव बैठा ने की. उपस्थित लोग : मौके पर धीरज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार पासवान, बैजनाथ राम, हरिहर सिंह, इंद्रदेव चौधरी, वीरेंद्र कुमार, रामधनी रजवार, प्रभादेवी, शांति देवी, सुनील चौधरी, संतोष राम, कइल चौधरी व दीपन भुइया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है