अग्निवीर वायु में म्युजिशियन पद की दी गयी जानकारी

अग्निवीर वायु में म्युजिशियन पद की दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:29 PM

स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में सोमवार को अग्निवीर वायु कार्यक्रम के तहत इंडियन एयर फोर्स में म्युजिशियन पद पर चयन के लिए एनसीसी के छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी. सार्जेंट प्रदीप सिंह व सार्जेंट हिमांशु कंडारी (दस एयरमैन सेलेक्शन सेंटर बिहटा) ने बताया कि अग्निवीर वायु के तहत म्युजिशियन पद पर चयन किया जाना है. इसे लेकर इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. योग्य उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन एयर फोर्स की इस रैली में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 मई से पांच जून 2024 तक है. जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वह अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें. उन्होंने बताया कि अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो अविवाहित हैं तथा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं उम्मीदवारों को म्यूजिक की समझ होनी चाहिए. उम्मीदवारों की टेंपो, पिच और गायन में दक्षता होनी चाहिए. इसी के साथ उम्मीदवारों को वाद्ययंत्र का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसी के साथ उम्मीदवारों को फ्लूटयनी बांसुरी/पिकोलो, ओबो व शहनाई आदि की समझ होनी चाहिए. मौके पर महाविद्यालय के एनसीसी के प्रभारी प्रो धीरेन्द्र कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version