अनुमंडल मुख्यालय के गढ़ फाटक से पुराने सरकारी अस्पताल पीसीसी पथ पर बांधी गयी रस्सी में फंसकर बाइक सवार सुनील कुमार का गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गया. उनका इलाज रांची में एक निजी अस्पताल में किया गया. वह रंका मेन रोड निवासी स्वर्गीय विजय साहु के पुत्र हैं. सुनील कुमार ने बताया कि गढ़ फाटक से पुराने सरकारी अस्पताल तक पीसीसी पथ की ढलाई का काम हुआ था. नये पीसीसी पथ के संरक्षण के लिए कृष्ण मुरारी पांडेय के घर के पास नारियल की रस्सी बांधी गयी थी. वह देर शाम बाइक से गढ़ फाटक अस्पताल रोड होकर जा रहे थे. इसी क्रम में उनका गर्दन रस्सी में फंस गया. बाइक की तेज गति के कारण उनका गर्दन कट कर बुरी तरह जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मईहर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. पीसीसी पथ ढलाई के बाद संरक्षण के लिए पथ के दोनों तरफ बांस बांध देना है. लेकिन कंपनी द्वारा ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने थाना में आवेदन देकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है