इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रसत, एक की मौत सात घाायल

इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रसत, एक की मौत सात घाायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:26 PM

गढ़वा. गढ़वा-नगर ऊंटारी मार्ग पर बुधवार की सुबह मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग गांव के पास भार में 3:30 बजे इनोवा कार व ट्रक की टक्कर मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि कार में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक रांची के हटिया निवासी शंभू कुमार राय (55) बताये गये हैं. वहीं घायलों में हटिया निवासी मृतक शंभु राय की पत्नी राधा देवी (55 वर्ष), उसकी पुत्री स्नेहा कुमारी (25 वर्ष), उपेंद्र सिंह का पुत्र अरविंद कुमार (46 वर्ष), उसका पुत्र आदित्य सिंह (13 वर्ष), अवधेश सिंह का पुत्र संदीप कुमार राय (36 वर्ष), प्रमोद यादव का पुत्र अखिलेश यादव (27 वर्ष) सहित एक अन्य शामिल हैं. सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया गया कि उक्त सभी सात लोग एक इनोवा कार से रांची हटिया से गढ़वा-नगर ऊंटारी के रास्ते इलाहाबाद महाकुंभ जा रहे थे. इसी क्रम मे लातदाग गांव के पास कोयला लदे एक ट्रक ने साइड में आकर इनोवा में टक्कर मार दिया. इससे शंभू राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसमें कुछ लोगों को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डॉ टी पीयूष व डॉ पीयूष प्रमोद सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया एवं बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया. पुलिस-प्रशासन ने संभाली स्थिति घटना की जानकारी मिलते ही मेराल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने शंभू कुमार राय को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया. बाद में अंचल पदाधिकारी यशवंत नायक ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. वहां अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version