प्रत्येक माह 10 पीडीएस दुकानों का करें निरीक्षण : डीसी

प्रत्येक माह 10 पीडीएस दुकानों का करें निरीक्षण : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 8:47 PM

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली दुकान से संबंधित मामले, दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, धोती साड़ी योजना समेत खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करायें. साथ ही खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारू रूप से एवं पारदर्शिता के साथ चलाने के लिए प्रत्येक माह कम से कम 10 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण व जांच कर रिपोर्ट दें. प्रत्येक माह में 15-16 एवं 25-26 तारीख को चावल दिवस के रूप में मनाते हुए कार्डधारी लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कराना सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान पैक्स केंद्र के माध्यम से किसानों से क्रय किये गये धान की कीमत का भुगतान समय पर करने को कहा गया. लाभुकों को दिये जानेवाले अनाज, नमक, दाल व चीनी की उपलब्धता उठाव एवं वितरण भी समय पर करने को कहा गया. वहीं दाल-भात केंद्रों के नियमित संचालन का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय व जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version