धुरकी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ चुनाव को लेकर बैठक हुई. इसमें सभी मतदाताओं के घर-घर मतदाता पर्ची देने एवं एएसडी मतदाताओं को चिह्नित कर संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गयी. वहीं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग कर मतदान के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गयी. बैठक में बीडीओ ने सभी बूथों पर वेब कास्ट करने संबंधित जानकारी दी. बैठक में प्रखंड के सभी बीएलओ सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है