अधिकारियों व जवानों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश

अधिकारियों व जवानों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:25 PM
an image

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गयी. स्थानीय नीलांबर पीतांबर बहुद्देश्यीय सांस्कृतिक भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में विधानसभा आम चुनाव 2024 के कार्य से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी. बैठक में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रितेंद्र नारायण और बसु राय चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे. उक्त मौके पर अधिकारियों द्वारा उपस्थित जोनल दंडाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदान दिवस एवं मतदान के बाद किये जाने वाले विभिन्न कार्यों व प्रक्रिया से अवगत कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने निर्वाचन कार्यों की सभी जिम्मेवारियों का निष्पादन सही तरीके से करने का निर्देश दिया. कहा कि मतदान केंद्र की सारी जवाबदेही सेक्टर पदाधिकारी की होती है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने जिले के विधानसभा क्षेत्र में डिस्पैच संबंधी जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप हीं इवीएम एवं वीवीपैट को मतदान केंद्रों पर लाने एवं मतदान के पश्चात उसे जमा करने को कहा गया.

उपस्थित लोग : बैठक में गढ़वा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा व उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version