डीलर को 10 दिनों में 41 क्विंटल राशन लौटाने का निर्देश

डीलर को 10 दिनों में 41 क्विंटल राशन लौटाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 8:59 PM

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने मां अंबे महिला समूह जन वितरण प्रणाली विक्रेता, मुकुंदपुर को पत्र लिखकर 10 दिनों के अंदर 41 क्विंटल राशन लौटाने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि राशन वितरण में अनियमियता बरतने के संबंध में आपका लाइसेंस निलंबित कर नजदीकी डीलर आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह को टैग किया गया है. आपके निलंबन के बाद आपके स्टॉक में 31 क्विंटल चावल व 10 क्विंटल गेंहू, यानी कुल 41 क्विंटल राशन था. इसे टैग डीलर आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह को अभी तक नहीं दिया गया है. बीडीओ सह एमओ ने मां अंबे महिला समूह जन वितरण प्रणाली विक्रेता मुकुंदपुर को 10 दिनों के अंदर आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह को देकर प्रखण्ड कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित अवधि में राशन उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य आपूर्ति को रिपोर्ट करने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version