केतार. प्रभात खबर में बुधवार 20 नवंबर को ढलाई के अगले दिन सड़क पर आयी दरार शीर्षक से खबर छपने के बाद विभाग हरकत में आया. खबर छपने के बाद बुधवार को ही कनीय अभियंता ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के समीप बन रहे पीसीसी पथ के ढलाई में आयी दरार की जांच की. उन्होंने सड़क निर्माण में मिट्टी युक्त बालू का इस्तेमाल करने तथा इस वजह से सड़क पर आयी दरार की बात को सही पाया. इस दौरान ग्रामीणों एवं कनीय अभियंता सरयू राम में प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही करने तथा मिट्टी युक्त बालू का उपयोग कर पीसीसी पथ की ढलाई कराने को लेकर ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद कनीय अभियंता सरयू राम ने संवेदक के मुंशी को सोमवार को ढलाई की गयी पीसीसी सड़क को उखाड़ कर पुनः प्राक्कलन के अनुसार ढलाई करने तथा मिट्टी युक्त बालू को हटाकर मोटा बालू लगाने का निर्देश दिया. वहीं पूर्व में ढलाई की गयी पीसीसी सड़क में आयी दरार मशीन से कटिंग कर उक्त जगह पुनः ढलाई करने, मुस्लिम टोले में उबड़- खाबड़ की गयी पथ ढलाई को लेबल करने का निर्देश दिया. लोगों ने बीडीओ को आवेदन दिया था : उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से केतार मंदिर से कर्पूरी गेट तक पीसीसी सड़क की ढलाई की जा रही थी. इसमे ढलाई के दूसरे दिन पीसीसी पथ में दरार आ गयी थी. इसको लेकर हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ सहित विभाग के पदाधिकारियों को दिया था. साथ ही इसकी खबर समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. उपस्थित लोग : मौके पर सुरेश प्रसाद, अवधेश प्रसाद, गुड्डू जयसवाल, राहुल कुमार, अरुण जयसवाल, रामनारायण राम व प्रिंस कुमार सहित सैकड़ो दुकानदार एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है