चिकित्सकों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश
चिकित्सकों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश
उपायुक्त शेखर जमुआर ने गढ़वा के सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी में चिकित्सक के नहीं रहने संबंधी विभिन्न समाचार-पत्रों में छपी खबरों पर संज्ञान लिया है. उन्होंने चिकित्सकों की अनुपस्थिति की शिकायत को खेदजनक मानते हुए सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहने एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. यह भी कहा है कि निर्देश की अवहेलना करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें तथा इसकी रिपोर्ट दें. उपायुक्त ने कहा है कि पूर्व में भी सभी चिकित्सकों को कार्य स्थल पर ससमय रहते हुए बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश निर्गत किया गया था. इसके बावजूद सरकार के नियमों व आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. उपायुक्त ने इस मामले में निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
इमरजेंसी ड्यूटी से चिकित्सकों का गायब रहना आम बात
विदित हो कि सदर अस्पताल में आये दिन इमरजेंसी ड्यूटी में चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की शिकायत रहती है. इसको लेकर कई बार गंभीर मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. वहीं इस मुद्दे पर परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा करते रहे हैं. बुधवार को भी सदर अस्पताल में हंगामा होने के बाद यह खबर समाचार पत्रों में छपी है. इसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए चिकित्सकों के लिये दिशा-निर्देश जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है