बैंकों को माइक्रो फिनांस सहित अन्य वित्तीय योजनाओं का लाभ देने का निर्देश

वित्तीय योजनाओं का लाभ देने का निर्देश

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:09 PM

बैंकों को माइक्रो फिनांस सहित अन्य वित्तीय योजनाओं का लाभ देने का निर्देश

डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक

प्रतिनिधि, गढ़वा

समाहरणालय गढ़वा के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की चतुर्थ त्रैमासिक (2023-24) समीक्षात्मक बैठक हुई. उन्होंने गढ़वा जिला अंतर्गत सभी बैंकों का सीडी रेशियो, वार्षिक साख योजना (एसीपी) 2023-24, केसीसी, पीएमइजीपी, एमएसएमइ, पीएमएफएमइ, महिला लखपति किसान योजना, आरसेटी व फिनांशियल इनक्लूजन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में बैंकों को अच्छा प्रदर्शन करने को कहा गया एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देश दिये गये.

उपायुक्त ने सभी बैंकों के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं यथा पीएमइजीपी, केसीसी, मुद्रा ऋण समेत अन्य का अधिक से अधिक लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बैंकों को आगे आकर माइक्रो फिनांस करने को कहा. उन्होंने केसीसी एवं पीएम किसान को लेकर प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विभिन्न बैंकों एवं शाखाओं को पीएम किसान के लंबित आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करते हुए इसका पूर्ण लाभ लाभुकों को दिलाने का निर्देश दिया.

पंचायतों में बीसी प्वाइंट का अधिष्ठापन : बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि गढ़वा जिले के 189 पंचायतों में स्वयं सहायता समूह के चयनित और प्रशिक्षित सदस्य को बीसी प्वाइंट का अधिष्ठापन कराया जाना है. जिले में ऐसे 186 एसएचजी के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. मौके पर सभी बीसी सखी को पंचायतों में बीसी प्वाइंट खोलने के लिए सभी बैंक को सहयोग का निदेश दिया गया.

पुस्तिका का विमोचन हुआ : इस दौरान उपायुक्त ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एनुअल एक्टिविटी रिपोर्ट 2023-24 आरसेटी की पुस्तिका का विमोचन भी किया. बैठक में मुख्य रूप से ज़िला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला अग्रणी प्रबंधक एके मांझी एवं एसके रंजन, आरसेटी प्रभारी इंदु भूषण लाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version