24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश

24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:43 PM

रंका बाजार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर अतिक्रमण की वजह से आये दिन हो रहे जाम को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने को लेकर एसडीओ रूद्र प्रताप व एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने व्यवसायियों को 24 घंटा का अल्टीमेटम दिया है. एसडीओ ने कहा है कि व्यवसायी 24 घंटा के अंदर अपनी दुकान सड़क से पीछे कर लें. ऐसा नहीं करने पर बुलडोजर चला कर दुकान हटा दिया जायेगा. वहीं बुलडोजर संचालन का खर्च भी दुकानदारों को ही वहन करना होगा. एसडीओ ने टेंपो चालकों को तक्कुशाह दाता मजार के बगल की खाली जमीन पर टेंपो लगाने को कहा है. उल्लेखनीय है कि एनएच-343 तथा खपरो रोड पर दुकानदार रोड पर अपनी दुकान लगाते हैं. इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है तथा वाहनों को आने-जाने में चालकों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. जाम होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है. वहीं टेंपो चालक भी सड़क पर जहां-तहां टेंपो खड़े कर देते हैं. इधर एसडीओ ने सब्जी दुकानदारों को बाजार समिति द्वारा बने शेड में सब्जी दुकान लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी है. इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, सीओ शिव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version