18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंटिलेटर और आरओ प्लांट चालू करने का निर्देश

गढ़वा सदर अस्पताल का शुक्रवार को गढ़वा एसडीओ संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल का शुक्रवार को गढ़वा एसडीओ संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने इमरजेंसी ड्यूटी, ब्लड बैंक, ममता वाहन, दवा दुकान और अन्य सेवाओं की स्थिति देखी. उन्होंने पाया कि अस्पताल के सभी विभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति संतोषजनक है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने अस्पताल में रखे वेंटिलेटर मशीन व आरओ प्लांट पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक हेरन चंद्र महतो से अस्पताल से संबंधित कई जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में इलाज के दौरान कई लोगों को यहां से रेफर कर दिया जाता है, जबकि यहां पर सभी संसाधन उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि जो भी चिकित्सक ड्यूटी में है. इस पर वह गहनता से ध्यान दें तथा मरीजों को रेफर न करें. उन्होंने उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि सदर अस्पताल में बंद उपकरणों को तुरंत चालू किया जाये. उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर जैसी महंगी और अत्याधुनिक मशीन चालू होने से गंभीर मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो सकेगा. साथ ही आरओ प्लांट के चालू होने से मरीजों और उनके परिजनों को शुद्ध पानी की सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें