विलंब से आनेवाले या अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश
विलंब से आनेवाले या अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश
प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत 21 कर्मी 10:30 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे थे. ज्यादातर कर्मी 11 बजे के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचे. साथ ही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों की दो-दो उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज करने पर नाराजगी जताते हुए प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि लेट लतीफ कार्यालय पहुंचने वाले तथा अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई की जाये. उन्होंने प्रमुख कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कर्मियों के लेट लतीफी को लेकर पूर्व में भी जांच की गयी थी तथा चेतावनी देकर ऐसे लोगों को छोड़ दिया गया था. पर इनमें किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि कर्मियों की लेट लतीफी के कारण दूर-दराज से गर्मी के दिन में अपनी समस्या लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों को निराश लौटना पड़ता है. उन्होंने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है