शिक्षकों को कार्यक्रम संबंधी मूल जानकारी रखने का निर्देश

शिक्षकों को कार्यक्रम संबंधी मूल जानकारी रखने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:52 PM

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, भवनाथपुर का रविवार को शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय दल ने निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था से लेकर आवासीय व्यवस्था, विद्यालय की साफ-सफाई एवं सरकार द्वारा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम को दृढ़ता के साथ इंप्लिमेंट करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान स्टेट टीम सदस्य कामेश्वर सिंह, अजित कुमार एवं जितेंद्र कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण कर प्रभारी वार्डेन पूनम कुमारी को विद्यालय को सही रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. वहीं विद्यालय की साफ-सफाई, पंखा व बिजली वायरिंग ठीक करने और स्कूल में प्रयास एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट संबंधी गतिविधियों को पूर्ण रूप से अमल करने को भी कहा गया. छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के साथ विद्यालय में शैक्षणिक एवं भौतिक सुदृढ़ीकरण हो सक. टीम ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को सभी कार्यक्रमों की मूल जानकारी रखने की बात कही. हालांकि अन्य व्यवस्थाओं को देख कर जांच टीम संतुष्ट हुई और शिक्षा व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए दिशा-निर्देश दिये.

उपस्थित लोग : मौके पर एपीओ राकेश कुमार, बीपीओ रविन्द्र मेहता, बीआरपी मनोज यादव, सीआरपी प्रभात मिश्र, वार्डेन कविता कुमारी व लेखापाल विनय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version