इंटरनेट वरदान तथा अभिशाप दोनों है : डीडीसी

इंटरनेट वरदान तथा अभिशाप दोनों है : डीडीसी

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:54 PM

गढ़वा. जिला सूचना एवं विज्ञान गढ़वा के तत्वावधान में मंगलवार को पंचायत भवन कल्याणपुर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, डीआइओ राधे गोविंद ठाकुर, इडीएम शिवनारायण पासवान, सीएससी मैनेजर मनीष कुमार व डीपीओ यूआइडी गिरिश्वर सिंह ने किया. कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य कर्मियों को सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल करने संबंधी जानकारी दी गयी. मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि इंटरनेट एक तरफ वरदान है, तो दूसरी तरफ अभिशाप. इसलिए इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना चाहिए. इंटरनेट का दुरुपयोग करने से उन सबका भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इंटरनेट का सही इस्तेमाल कैसे हो इसका प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राधे गोविंद ठाकुर और डीपीओ यूआइडी गिरिश्वर सिंह ने सफर इंटरनेट डे के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी. इन बिंदुओं पर दी गयी जानकारी : कार्यशाला में उपस्थित लोगों को कॉमन साइबर थ्रेट जैसे फिशिंग, विशिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड, लॉटरी स्कैम, फेक एप्स, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, साइबर हाइजीन, पब्लिक वाइ-फाइ, वीपीएन, यूजिंग मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन, यूपीआई, हाउ टू सिक्योर क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस, डिजिटल अरेस्ट, टू स्टेप वेरीफिकेशन व डीप फेक वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन इडीएम गढ़वा शिवनारायण पासवान ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त के अलावा पंचायत के मुखिया अशोक चंद्रवंशी, एसबीआइ बैंक मैनेजर तथा एसबीआइ बैंक के स्टाफ, आरके हाई स्कूल कल्याणपुर के प्रिंसिपल कृष्णा मुरारी पांडेय, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं, विद्यालय की छात्राएं व प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version