बूथ संख्या 129 पर कम मतदान की हुई पड़ताल
बूथ संख्या 129 पर कम मतदान की हुई पड़ताल
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पलामू लोकसभा के लिए 13 मई को हुए मतदान (करीब 45 फीसदी) में गढ़वा जिला के भवनाथपुर प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बूथ संख्या-129 पर हुए कम मतदान के कारणों की प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने जांच करायी है. जिला निवार्चन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर यह जांच हुई है. जांच कमेटी में पंचायत सचिव व रोजगार सेवक शामिल हैं. इनके नौ दल में 18 सदस्यों के साथ नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गये है. जांच के दौरान बूथ संख्या 129 के मतदाताओं के घर-घर जाकर कम वोट पड़ने का कारण की जांच की गयी. जांच कमेटी में शामिल पंचायत सचिव अजीत सिंह व रोजगार सेवक तहमिद अंसारी ने बताया कि कम मतदान का कारण बीएलओ की लापरवाही है.
कम मतदान का कारण : पता चला कि वैसे युवक जिनका मतदाता सूची में नाम है, वे बाहर पढ़ने चले गये हैं. वहीं मतदाता सूची में शामिल कई लड़कियों की शादी हो गयी है. बाहरी लोग टाउनशिप आवास में कब्जा कर रह रहे हैं. उनका नाम दो-दो जगह है. पर उनका नाम बूथ-129 से नहीं हटाया गया. कुछ लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर गये. वहीं सेवानिवृत्त या स्थानांतरित हो गये कई सेल कर्मियों के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाये गये हैं.सिर्फ 45.45 फीसदी हुआ था मतदान : उल्लेखनीय है कि 13 मई को 129 मतदान केंद्र सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पूर्वी भाग पर 45.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बुथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 242 है. जिसमें 110 मतदाताओं ने मतदान किया है. 125 पुरुष में से 49 तथा 117 महिला में से 61 महिलाओं ने मतदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है