जांच टीम ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
जांच टीम ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा गठित टीम ने मझिआंव नगर पंचायत में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण कार्य में आ रही समस्या के निदान के लिए नगर पंचायत कार्यालय में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने की. इसमें सभी समस्याओं के समाधान पर बात हुई. पथ प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया. जांच दल ने आंबेडकर चौक के पास ब्लॉक परिसर के अंदर एवं बकरी बाजार हेल्थ सेंटर की चहारदीवारी के अंदर से पाइप लाइन बिछाने की सहमति प्रदान की. इसके बाद बैठक में उपस्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक हिकेश कुमार को तीन माह के अंदर इंटक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ओवर हेड, वाटर टैंक एवं विद्युत कनेक्शन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
उपस्थित लोग : बैठक में पथ प्रमंडल गढ़वा के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार, मझिआंव सीओ शम्भू राम,जुडको लिमिटेड कंपनी के उप परियोजना प्रबंधक सुषमा कुमारी, सहायक परियोजना प्रबंधक राजू कुमार प्रजापति, पथ प्रमंडल गढ़वा के सहायक अभियंता मजहर हुसैन एवं कनीय अभियंता राकेश कुमार उपस्थित थे.