आठ में से सात मनरेगा योजनाओं में अनियमितता की पुष्टि
आठ में से सात मनरेगा योजनाओं में अनियमितता की पुष्टि
नगर उंटारी प्रखंड की चित्तविश्राम पंचायत में मनरेगा की योजनाओं में अनियमितता की शिकायत के बाद उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर इसकी जांच करायी गयी. इसके लिए श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा की अध्यक्षता में टीम गठित की गयी. उक्त टीम ने शनिवार को संबंधित स्थल पर पहुंचकर जांच की. जांच दल ने ग्राम पंचायत चित्तविश्राम में मनरेगा की कुल आठ योजनाओं की जांच की. इनमें से सात योजनाओं (टीसीबी निर्माण योजना) में अनियमितता पायी गयी. उक्त सात योजनाओं में लाभुक को कार्य से अधिक भुगतान किया गया. अनियमितता पाये जाने के बाद उपायुक्त ने उक्त सात योजनाओं में कार्य से अधिक भुगतान की गयी राशि को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूलने का निर्देश दिया. यह वसूली संबंधित ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया, कनीय अभियंता एवं मेट से किया जाना है. साथ ही मेट को हटा दिया गया. जांच के बाद इस मामले में सभी दोषी कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बताया गया कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद दोषी कर्मियों के खिलाफ संविदा समाप्त कर विभागीय कार्रवाई करने एवं मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ व बीपीओ पर अर्थदंड लगा
दैनिक रूप से योजनाओं की समीक्षा व पर्यवेक्षण नहीं किए जाने के कारण नगर उंटारी की प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) राजदीप कुमार से मनरेगा की धारा- 25 के तहत एक-एक हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है