13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीसी पथ निर्माण में अनियमितता, काम रोका

पीसीसी पथ निर्माण में अनियमितता, काम रोका

खरौंधी प्रखंड की अरंगी पंचायत अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीसीसी पथ निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश रजक एवं ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है. 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश रजक ने बताया कि पथ निर्माण में संवेदक अनियमितता बरत रहा है. संवेदक एवं संबंधित विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से घटिया पीसीसी पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण जेइ की उपस्थिति में होना चाहिए. जेइ एवं संवेदक के पास अभिलेख होना चाहिए. लेकिन पीसीसी पथ निर्माण के दौरान किसी की उपस्थिति नहीं है. उन्होंने बताया कि पीसीसी पथ का निर्माण डस्ट डालकर रोलर से दबाया जाता है. लेकिन संवेदक के द्वारा बगैर रोलर चलाये ही बड़े बड़े पत्थर पर प्लास्टिक बिछाकर ढ़लाई कराने कि तैयारी की गयी थी.

बिना अनुमति पेड़ गिराने का आरोप : इधर अरंगी मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार यादव ने बताया कि संवेदक के द्वारा बगैर परमिशन के ही पोकलेन से बड़े बड़े पेड़ गिरा दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि पीसीसी पथ का निर्माण जेई की उपस्थिति में अभिलेख के अनुसार हो, तो हमलोगों को कोई आपत्ति नहीं है. मौके पर प्रमोद पटेल, रीतिक रौशन, अवध कुमार, विश्वनाथ मेहता, राजेश्वर सिंह, संजय राम, उदय मेहता, मिथलेश राम, समोद प्रजापति व बबलू कुमार राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें