विकलांग वृद्धा को छह माह से नहीं मिली पेंशन
विकलांग वृद्धा को छह माह से नहीं मिली पेंशन
खरौंधी. खरौंधी प्रखंड के राजी निवासी सुरजी कुंवर पिछले छह माह से पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं. सुरजी ने बताया उसे छह माह से पेंशन नहीं मिली है. दोनों पैर से दिव्यांग होने के बावजूद किसी तरह हाथ के सहारे सीएससी केंद्र पैसा चेक करवाने जाती है. वहां जाने के बाद लोग डांट कर भगा देते है. एक पैर में पुराने घाव के साथ दर्द रहता है. इसके अलावा बीपी व शुगर को लेकर हजार रुपये की दवा लेनी पड़ती है. जब पेंशन मिलती थी, तो दवा लेते थे. लेकिन पेंशन नहीं मिलने से तीन माह से दवा नहीं ले पा रहे है. अगर जल्द मुझे पेंशन नहीं मिली, तो मेरे साथ अप्रिय घटना घट सकती है. सुरजी कुंवर ने जिला कल्याण पदाधिकारी से पेंशन भुगतान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है