आज के राजनीतिक हालात पर ध्यान देना जरूरी
आज के राजनीतिक हालात पर ध्यान देना जरूरी
रविवार को गढ़वा के दीपवां मुहल्ला पटेल नगर में झारखंड कुर्मी महासभा के गढ़वा जिलाध्यक्ष डॉ ज्वाला प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमे गढ़वा जिले के सभी प्रखंडो के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत भीमराव अंबेडकर के 134वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. बैठक में जिला में कुर्मी समाज को जोड़ने के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाने को लेकर चर्चा की गयी. जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि आज कुर्मी समाज आर्थिक तथा राजनितिक रूप से काफी कमजोर है. हमें आज के राजनीतिक हालात पर भी ध्यान देना जरूरी है. जो राजनितिक पार्टी समाज को राजनीतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में हिस्सेदारी देगी, उसी के साथ वे सभी रहेंगे. समाज के बच्चे को शिक्षित करना बहुत जरूरी है.
उपस्थित लोग : मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी, नारद चौधरी, बजेंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष मिथलेश चौधरी, युवा अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी, युवा जिला महासचिव धनंजय पटेल, किशोर चौधरी, राजेश्वर चौधरी, अर्जुन चौधरी, अखिलेश चौधरी व मदन पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.