ईश्वर का नाम स्मरण करना ही मानव का कर्तव्य
ईश्वर का नाम स्मरण करना ही मानव का कर्तव्य
श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र उर्जितपा के प्रांगण में सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ बंदे पुरुषोत्तम ध्वनि व शंख ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद विनती प्रार्थना, समवेत नाम जप, सत्यानु शरण ग्रंथ पाठ व नारी नीति ग्रंथ का पाठ किया गया. सत्संग में धृतिसुंदर लाल, आकांक्षा, चंचला गुप्ता व गीता देवी ने भक्ति मूलक भजन प्रस्तुत किया. इष्टचर्चा करते हुए ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि सत्संग में गोता लगाने से विवेक रूपी मणि प्राप्त होता है. सत्संग करने व सद्गुरु के शरण मे जाकर सतनाम का जप करने से ही मनुष्य की उन्नति संभव है. उन्होंने भगवान राम व केवट के प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक युग मे ईश्वर का अवतार सभी जीवों के कल्याण के लिए होता है. ईश्वर का नाम जपने से ईश्वर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपने भक्त के निकट अवश्य आते हैं. सत्संगी शक्ति दास सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में ईश्वर का नाम स्मरण करना ही मानव का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार मन को अच्छा रखने के लिए हमेशा ईश्वर का नाम जप करना चाहिये. उन्होंने कहा कि ईश्वर का नाम सर्वोपरि है. वर्तमान पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर जी द्वारा प्रदत्त नाम का जप करने से मन प्रफुल्लित होता है, मन मे अच्छे विचार आते हैं. सत्संग के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया.उपस्थित लोग : सत्संग में याजक राजकुमार दा, राजेश दा, संजय दा, प्रकाश सिंह, भोला प्रसाद, जगनारायण सिंह, पप्पू,अंकित सिंह, धृतिदीप्त, सुजय कुमार, विजय कुमार, आयुष कुमार, आशुतोष, विनोद, लवकुश, वृंदा देवी, पूजा देवी, अनिता देवी, देवंती देवी, बबिता सिंह, प्रभा देवी, निर्मला जायसवाल व दीपमाला सहित बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है