कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत के अधौरा गांव में शनिवार की देर शाम ओबीसी एकता अधिकार सह न्याय रथ पहुंचा. इसका लोगों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर उप स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अधिकार मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता पिंटू यादव ने कहा कि अपने हक व अधिकार लेने के लिए यह यात्रा शुरू की गयी है. पूरे झारखंड में घूम कर लोगों को जगाने का काम किया जा रहा है. ओबीसी में 52 विभिन्न जातियां हैं, इसे मात्र 14 प्रतिशत ही आरक्षण सरकार दे रही है. मौके पर ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि आगामी 30 जुलाई को अपने हक और अधिकार के लिए 11 सूत्री मांगों को लेकर रांची में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम निर्धारित है. सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने रांची चलें. सभा को अमर कुमार ने भी संबोधित किया. इधर खुटहेरिया व सोनपुरवा में भी ओबीसी एकता मंच का कार्यक्रम किया गया.
उपस्थित लोग : मौके पर जगरनाथ साह, अलाहुद्दीन अंसारी, उस्मान अंसारी, केशव गुप्ता, प्रिय कुमार गुप्ता, कृपा निधान गुप्ता व संजीत कुमार गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है