Loading election data...

ओबीसी को मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण मिलना दुर्भाग्यपूर्ण

ओबीसी को मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण मिलना दुर्भाग्यपूर्ण

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 8:40 PM

कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत के अधौरा गांव में शनिवार की देर शाम ओबीसी एकता अधिकार सह न्याय रथ पहुंचा. इसका लोगों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर उप स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अधिकार मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता पिंटू यादव ने कहा कि अपने हक व अधिकार लेने के लिए यह यात्रा शुरू की गयी है. पूरे झारखंड में घूम कर लोगों को जगाने का काम किया जा रहा है. ओबीसी में 52 विभिन्न जातियां हैं, इसे मात्र 14 प्रतिशत ही आरक्षण सरकार दे रही है. मौके पर ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि आगामी 30 जुलाई को अपने हक और अधिकार के लिए 11 सूत्री मांगों को लेकर रांची में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम निर्धारित है. सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने रांची चलें. सभा को अमर कुमार ने भी संबोधित किया. इधर खुटहेरिया व सोनपुरवा में भी ओबीसी एकता मंच का कार्यक्रम किया गया.

कमेटी का गठन : इस अवसर पर अधौरा गांव में एक कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष इसराइल अंसारी, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता व सचिव संजय प्रसाद गुप्ता को बनाया गया. युवा मंच के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता व सचिव के रूप में अनूप कुमार चौधरी का चयन किया गया. वहीं कई लोग सदस्य भी बनाये गये.

उपस्थित लोग : मौके पर जगरनाथ साह, अलाहुद्दीन अंसारी, उस्मान अंसारी, केशव गुप्ता, प्रिय कुमार गुप्ता, कृपा निधान गुप्ता व संजीत कुमार गुप्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version