Loading election data...

जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी गयी

जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:35 PM

मेराल प्रखंड के अरंगी गांव स्थित जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि के मौके पर पिछड़ा वर्ग के प्रबुद्ध लोगों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. श्री गुप्ता ने कहा कि पिछड़ा, दलित, शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्ग के हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते-लड़ते आज ही के दिन जगदेव बाबू शहीद हो गये थे. उनकी शहादत की सच्ची श्रद्धांजलि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर देनी होगी. उन्होंने कहा कि आज समाज में गरीब वर्ग के लोगों का मान मर्यादा बढ़ी है, तो इसमें जगदेव प्रसाद का बड़ा योगदान रहा है. भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष उदय मेहता ने कहा कि कुशवाहा परिवार में जन्मे जगदेव बाबू ने छुआछूत,जात-पात, बाल विवाह व अशिक्षा जैसी कुरीतियों से समाज को छुटकारा दिलाने का हमेशा प्रयास किया है. उनका गरीबों के प्रति समर्पण से घबराकर तत्कालीन कांग्रेसी सरकार ने आज ही के दिन एक सभा के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. मौके पर मेराल प्रखंड के पूर्व प्रमुख विकास कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद की श्रद्धांजलि पर उनके विचारों को आगे बढ़ने का संकल्प लेने का यह दिन है. उपस्थित लोग : मौके पर कृष्ण कुमार मेहता,लव कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, चिरौजिया बीडीसी धनंजय पासवान, मनोज गुप्ता, रामधनी महतो,सुदामा मेहता, अरूण चंद्रवंशी, शत्रुघ्न मेहता, रामकेश मेहता, टार्जन पासवान व पारस नाथ मेहता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version