जल सहिया व वार्ड सदस्य जलापूर्ति योजना का सर्वेक्षण करें
जल सहिया व वार्ड सदस्य जलापूर्ति योजना का सर्वेक्षण करें
प्रखंड कार्यालय के सभागार में जल जीवन मिशन की ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने प्रखंड के जल सहिया और वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें एफएचटीसी द्वारा घरों में की जा रही जलापूर्ति को लेकर विशेष ग्राम योजना तैयार करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर सभी वार्ड सदस्यों और जल सहिया को निर्देश दिया गया. पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने जल सहिया और वार्ड सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में जलापूर्ति की वास्तविक स्थिति का सर्वेक्षण करने, योजना का प्रारूप तैयार करने में मदद करने, ग्रामवार जल सहिया, मुखिया व वार्ड सदस्यों द्वारा सर्वेक्षण के उपरांत उपलब्ध कराये गये आंकड़ों का संकलन करने तथा आंकड़े दर्ज कराकर विधिक प्रपत्र पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सात अगस्त 2024 तक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा कार्यालय अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न एसबीएस योजना में संबंधित सोलर पंप रिपोर्ट एवं योजनाओं के रखरखाव संबंधी प्रतिवेदन की विवरणी तैयार कर जिले को भेजने का निर्देश दिया. उपस्थित लोग : बैठक में प्रखंड समन्वयक राम किशुन,किशोर कुमार,शर्मा राम,शारदा पासवान, नीलम देवी, प्रीति देवी, फुल कुमारी, अंजू देवी, ममता देवी, सुषमा देवी, सरिता देवी व योगेंद्र कुमार पाल सहित बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य और जल सहिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है