विभाग की नोटिस का जवाब देने पहुंची जिले भर की जल सहिया
विभाग की नोटिस का जवाब देने पहुंची जिले भर की जल सहिया
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जिले भर की जल सहियाओं से स्पष्टीकरण मांगा था. विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से जारी नोटिस में कहा गया था कि जिले की सहिया स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन के कार्यों में रुचि नहीं ले रही हैं. इसे लेकर उनसे कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया था. इससे आक्रोशित सैकड़ों जल सहियॉओं ने सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पहुंचकर स्पष्टीकरण का लिखित जवाब सामूहिक रूप से दिया. जल सहिया संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह से मुलाकात की और इस मुद्दे पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया कि जल सहिया जमीनी स्तर पर जितना कार्य करती हैं, उसके बदले उन्हें जीविका चलाने लायक आर्थिक सहयोग भी नहीं मिलता. जल सहियाओं की बातें सुनने के बाद कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विभाग का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा. यह भी कहा कि सभी जल सहियाओं को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जागरूक रहना चाहिए. मौके पर जल सहिया संघर्ष समिति के संरक्षक सूरज गुप्ता ने कहा कि जल सहियाएं केंद्र और राज्य की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में पूरी मेहनत करती हैं, लेकिन उन्हें वेतनमान नहीं मिल रहा है. यह उनके साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि विभाग को जल सहियाओं के खिलाफ कोई अनावश्यक कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. उपस्थित जल सहिया : इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मालती देवी, महासचिव रेखा देवी, उपाध्यक्ष संयुक्त देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, अनीता देवी, कनकलता देवी, मधु देवी, अर्पणा देवी, अमृता देवी, सविता देवी, संजू देवी, श्रीमती देवी, संध्या देवी, चंचला देवी, रीता देवी, बबीता देवी, मौसम कुमारी, रइसा बीबी, पूनम देवी, सीमा देवी व रीना देवी सहित बड़ी संख्या में जल सहियाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है