मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत स्थित चंद्रपुरा गांव में मनरेगा योजना से संचालित बिरसा सिंचाई कूप निर्माण (ऑनलाइन वर्क कोड नंबर आइएफ/7080903125876) में रविवार को दोपहर में मजदूर के बदले जेसीबी मशीन लगा कर खुदाई की जा रही थी. इसे थाना प्रभारी आकाश कुमार के निर्देश पर एसआइ संजय कुमार जब्त कर थाने ले आये. थाना प्रभारी ने बताया कि बीडीओ सतीश भगत ने दूरभाष पर सूचना दी कि चंद्रपुरा गांव में मनरेगा योजना का सिंचाई कूप मजदूर से न खुदवा कर जेसीबी मशीन से खोदा जा रहा है. उनके निर्देश के बाद जेसीबी मशीन जब्त कर थाना लाया गया है. उन्होंने कहा कि बीडीओ से लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताया जाता है कि मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत सचिव के द्वारा जिओ टैग किये जाने के बाद कूप निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. गौरतलब है कि मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में स्वीकृत ज्यादातर बिरसा सिंचाई कूप मजदूरों से न खुदवाकर जेसीबी मशीन से खुदवाये जा रहे हैं. इधर मजदूर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. मजदूरों का आरोप है कि अगर सरकार द्वारा नियुक्त पदाधिकारी इसपर ध्यान देकर कार्रवाई करते, तो शायद उन्हें बाहर नही जाना पड़ता.
BREAKING NEWS
मनरेगा योजना में चल रहा जेसीबी पुलिस ने किया जब्त
मनरेगा योजना में चल रहा जेसीबी पुलिस ने किया जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement