सरकारी भूमि पर कब्जा करने में इस्तेमाल जेसीबी जब्त

सरकारी भूमि पर कब्जा करने में इस्तेमाल जेसीबी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 8:32 PM

रमकंडा में भू -माफियाओं ने अब सरकारी भूमि पर कब्जा करने का काम शुरू कर दिया है. सोमवार को रमकंडा के अंचल अधिकारी शिवपूजन तिवारी ने करीब तीन एकड़ सरकारी भूमि को समतल कर कब्जा कर रहे जेसीबी को जब्त कर लिया. इसे रमकंडा थाने को सौंप दिया गया है. बताया गया कि यह जेसीबी भंडरिया थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार रमकंडा के सबाने गांव में आइटीआइ भवन के बगल में खाता-113 व प्लॉट-743 की करीब 12 एकड़ जमीन सरकारी है. करीब नौ एकड़ जमीन आयुष औषधालय, आइटीआइ भवन और पावर ग्रिड को उपलब्ध करायी गयी है. वहीं शेष तीन एकड़ जमीन पर आधा दर्जन भू-माफियाओं ने कब्जा करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार करीब एक सप्ताह से सरकारी भूमि पर भू माफिया खड़े होकर जेसीबी मशीन से इसे समतल करा रहे थे. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रसाशन ने सक्रिय होकर कार्रवाई की है. दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version