गढ़वा : निर्माण स्थल पर पहुंचे JE, फिर से छड़ लगाने का निर्देश
अब फिर से छड़ लगने तथा इसकी जांच के बाद ही पिलर की ढलाई करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. कनीय अभियंता ने कहा कि अन्य जांच में अन्य निर्माण सामग्री सीमेंट, बालू व चिप्स की गुणवत्ता सही पायी गयी है.
रमकंडा : गढ़वा के रमकंडा प्रखंड के हरहे गांव के हाठु नदी पर बन रहे पुल निर्माण में प्राक्कलन के विपरीत काम करने की पुष्टि हो गयी है. खबर छपने के बाद शनिवार को साइट पर पहुंचे कनीय अभियंता ने निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर संवेदक को फटकार लगायी. वहीं निर्माण कार्य के पिलर में बांधा गया सभी छड़ हटाकर मानक के अनुरूप निर्धारित दूरी पर 25 एमएम का छड़ लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता सुदीप कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की ओर से निर्माण कार्य बंद कराये जाने से सबंधित मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की गयी. जांच में पिलर में प्राक्कलन से अलग छड़ लगाये जाने की पुष्टि हुई है. इसके बाद संवेदक को पूरा छड़ खोलकर मानक के अनुरूप छड़ लगाने को कहा गया है. अब फिर से छड़ लगने तथा इसकी जांच के बाद ही पिलर की ढलाई करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. कनीय अभियंता ने कहा कि अन्य जांच में अन्य निर्माण सामग्री सीमेंट, बालू व चिप्स की गुणवत्ता सही पायी गयी है.
Also Read: गढ़वा : ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से परेशान हैं मेराल ग्राम स्टेशन के यात्री
खबर छपने के बाद लिया संज्ञान :
उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर में छह जनवरी के अंक में 20 एमएम की छड़ से हो रहा था काम, ग्रामीणों ने बंद कराया- शीर्षक से खबर छपने के बाद कनीय अभियंता सुदीप कुमार व संवेदक निर्माण स्थल पर पहुंचे थे. इसकी सूचना पर ग्रामीण भी वहां पहुंचे तथा कनीय अभियंता को अनियमितता की जानकारी दी. इधर ग्रामीणों ने बताया कि निर्देश के बाद छड़ खोलने के लिए संवेदक ने पिलर से पानी निकालना शुरू कर दिया है.