58 हजार नकद समेत लाखों के जेवरात की चोरी
58 हजार नकद समेत लाखों के जेवरात की चोरी
गढ़वा. शहर के विशुनपुर में नवादा निवासी प्रमेंद्र त्रिपाठी के घर से रविवार की रात 58 हजार रु नकद समेत लाखों रु के जेवरात की चोरी हो गयी. श्री त्रिपाठी ने गढ़वा थाना को दिये आवेदन में कहा है कि वह खोन्हर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी पत्नी प्रीति देवी भी कांडी थाना क्षेत्र के पतरिया में सहायक शिक्षक है. उन्होंने कहा है कि 30 अक्तूबर को उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर वह उन्हें देखने चले गये और रविवार को नहीं लौट सके. सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला है. इसके बाद वह सोमवार को सुबह 10 बजे जब गढ़वा स्थित आवास पर पहुंचे, तो देखा की पूरा कमरा अस्त-व्यस्त है तथा सारा सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि अलमारी में रखे 58 हजार रु नकद गायब थे. इसके अलावे सोना का दो लॉकेट, मंगलसूत्र, झुमका, बाली, कंगन, टॉप्स, नथिया, हार व चार पीस अंगुठी के अलावे चांदी के कई सेट जेवरात, 16 सिक्के तथा दो सूटकेस में भरा कपड़ा गायब था. उन्होंने गढ़वा थाना पुलिस से मामले में पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है