Jharkhand Assembly Election: गढ़वा में छापेमारी, सीएम और मंत्री की फोटो लगी 101 दीवार घड़ी और 95 टीशर्ट जब्त

Jharkhand Assembly Election: गढ़वा के रमकंडा में अंचल अधिकारी के नेतृत्व में चार घंटे छापेमारी हुई. इसमें मुख्यमंत्री और मंत्री की फोटो लगी 196 दीवार घड़ी और टीशर्ट बरामद की गयी. दो झामुमो नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | October 20, 2024 8:17 PM

Jharkhand Assembly Election: रमकंडा (गढ़वा) मुकेश तिवारी- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा में वोटरों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री की फोटो लगी दीवार घड़ी और टीशर्ट रमकंडा पुलिस ने बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर अंचल अधिकारी अनिल रविदास के नेतृत्व में शनिवार रात 1:30 से सुबह चार बजे तक रमकंडा के चेटे और पुन्दगा में छापेमारी की गयी. इसमें झामुमो नेता चेटे गांव निवासी कमलेश यादव के घर से 95 टीशर्ट बरामद की गयी है. पुन्दगा निवासी ठुरन यादव के घर से 101 दीवार घड़ी बरामद हुई. इन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री मिथिलेश ठाकुर की फोटो के साथ राजनीतिक पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित है. कमलेश यादव और ठुरन यादव पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर रमकंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रात में बांटी गयीं घड़ियां, दो नेताओं पर एफआईआर

दो दिन पहले रमकंडा के उदयपुर में देर शाम वोटरों को लुभाने के लिए दीवार घड़ी बांटी जा रही थी. सी विजिल एप पर शिकायत के बाद एफएसटी टीम में शामिल रंका सीओ शिवपूजन तिवारी ने रात में उदयपुर पहुंचकर मामले की जांच की. जांच में मामला सत्य पाये जाने पर झामुमो नेता मंसूर मियां और रमन विश्वकर्मा के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला रमकंडा थाने में दर्ज किया गया है. इसके पूर्व मुखिया पति राजकिशोर यादव पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है.

गुप्त सूचना पर हुई है कार्रवाई

इस संबंध में अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने बताया कि क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने को लेकर एफएसटी मुस्तैदी से काम कर रही है. रात में हुई छापेमारी में मुख्यमंत्री, मंत्री और चुनाव चिन्ह अंकित दीवार घड़ी और टीशर्ट बरामद की गयी है. इस मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Also Read: Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा साहु ने शुरू किया चुनाव प्रचार, घर-घर जाकर ले रहीं आशीर्वाद

Also Read: Jharkhand Election 2024: विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा एक और झटका, अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

Next Article

Exit mobile version