Loading election data...

Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कहा-इतिहास में पहली बार समय से पहले हो रहा चुनाव

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले राज्य के विकास कार्यां में अड़चन डाला. फिर उन्हें बेवजह जबरन जेल भेज दिया.

By Kunal Kishore | October 22, 2024 9:58 AM
an image

Jharkhand Chunav 2024 : गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नामांकन के बाद स्थानीय गोविंद हाई स्कूल के मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा बंशीधर की नगरी से चुनावी यात्रा की शुरूआत की गयी है. झारखंड के इतिहास में पहली बार यह चुनाव निश्चित समय सीमा से पहले कराया जा रहा है. चुनाव आयोग की विशेष शक्ति का ऐसा उपयोग चिंताजनक है.

बीजेपी पर लगाया हिंदु-मुस्लिम करने का आरोप

उन्होंने कहा कि भाजपा की चुनावी रणनीति विकास नहीं बल्कि हिंदु, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा अर्थात जातिवाद है. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले राज्य के विकास कार्यां में अड़चन डाला. फिर उन्हें बेवजह जबरन जेल भेज दिया. भ्रष्ट नेता घुटने टेककर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि हेमंत सोरेन शिबू सोरेन का बेटा है, वह भ्रष्ट नहीं है. यह झुका है न झुकेगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

200 यूनिट बिजली फ्री दिया

उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को सशक्त किया जाने लगा, गरीब किसानों को मजबूत किया जाने लगा, तब भाजपा को तकलीफ होने लगी. सोरेन ने कहा कि पहले बिजली नहीं आती थी, सिर्फ बिजली का बिल आता था. अब बिजली आती है, पर 200 यूनिट का बिल नहीं आता है.

बाबा बंशीधर का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा

उधर नगर उंटारी के गोसाईं बाग मैदान में हेमंत ने कहा कि बाबा बंशीधर नगर की नगरी में वह अपनी पहला चुनावी सभा कर रहे हैं. बंशीधर महोत्सव को उनकी सरकार ने राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया है. चुनाव में बाबा बंशीधर का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के दोबारा सत्ता में आते ही भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाया जायेगा. उन्होंने पहले कार्यकाल में पावर प्लांट की आधारशिला रखी थी. लेकिन कुछ विषम परिस्थितियों के कारण प्लांट नहीं बन सका था.

हेमंत सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ हर घर को मिला

हेमंत ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने विकास की लंबी लकीर खींची है. मईया सम्मान योजना से हर घर को लाभ हुआ है. दिसंबर से इसकी राशि 2500 रु हो जायेगी. वहीं अगली बार हर महिलाओं को साल में एक लाख रुपये दिये जायेंगे.भाजपा ने मुझे पांच साल सोने नहीं दिया : मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के भूखे हैं. पांच साल सत्ता से दूर रहने के दौरान उन्हें काफी परेशान किया. उन्हें पांच साल सोने नहीं दिया. सत्ता के लिए भाजपा धन-बल का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगी है. लेकिन यहां की जनता इस चुनाव में भी उन्हें सबक सिखायेगी. हेमंत ने कहा कि भाजपा का कुचक्र तोड़ने के लिए उनलोगों ने इंडिया गठबंधन बनाया है. यहां भी ताहिर अंसारी और अनंत प्रताप देव एक होकर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे हैं.

केंद्र में है दमनकारी सरकार : मिथिलेश ठाकुर

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र में दमनकारी सरकार बैठी है, जो संविधान बदलने की बात करती है. इसने गरीब-गुरबों व आदिवासियों का हक लूटने के लिए जनसरोकार की सरकार के मुख्यमंत्री को जबरन जेल भेज दिया. जनता ने जिस उत्साह के साथ आज विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास दिलाया है, इसके लिए वह जनता का आभार व्यक्त करते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को एक नई पहचान दी है.

Also Read: Jharkhand Elections 2024: तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, राजद को सात सीटें देने पर बनी सहमति

Exit mobile version