Jharkhand Chunav 2024: पीएम नरेंद्र मोदी की चार नवंबर को गढ़वा में चुनावी सभा, आजादी के बाद यहां आनेवाले पहले प्रधानमंत्री

Jharkhand Chunav 2024: पीएम नरेंद्र मोदी चार नवंबर को गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आजादी के बाद वे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो गढ़वा आ रहे हैं. गढ़वा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में वे चुनावी सभा करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 31, 2024 5:10 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: रांची-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़वा में कार्यक्रम तय हो गया है. चार नवंबर को वे गढ़वा शहर से सटे चेतना गांव स्थित श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़वा में कार्यक्रम किया जा रहा है. देश की आजादी के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई प्रधानमंत्री गढ़वा आ रहे हों. वे गढ़वा से बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर पलामू प्रमंडल के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.

एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल का कर लिया है निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने स्थल से लेकर अन्य सभी प्रकार का निरीक्षण कर लिया है और कुछ आवश्यक सुधार के साथ कार्यक्रम को लेकर सहमति जता दी है. इसके पहले उपायुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया था. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम चार नवंबर को तय हो गया है, लेकिन उन्हें अभी तक इसकी औपचारिक सूचना नहीं मिली है. प्रधानमंत्री के साथ कई अन्य केंद्रीय मंत्री और राज्य स्तर के नेता यहां उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा में यहां के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए 685 प्रत्याशी मैदान में, यहां से हैं सर्वाधिक 28

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड चुनाव को लेकर रांची सेंट्रल जेल में रेड, बैरक और वार्डों से क्या हुआ बरामद?

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: जब पिता को हराकर पुत्र बना विधायक, जयपाल सिंह मुंडा की पार्टी से ठोंकी थी ताल

पलामू प्रमंडल के सभी प्रत्याशी रहेंगे मौजूद

पीएम मोदी के कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल के अन्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. इसमें विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भानु प्रताप शाही, हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पुष्पा देवी, डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया और पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण मेहता शामिल हैं.

Exit mobile version