Loading election data...

गढ़वा में मिला कोरोना के 4 मरीज, प्रशासन सतर्क, उपायुक्त ने दिया स्कीनिंग का निर्देश

तीन अन्य मामले में एक ऑटो चालक, एक मार्केटिंग से जुड़ा व्यक्ति था. इन लोगों के बुखार आने के बाद अस्पताल में जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया.

By Sameer Oraon | April 16, 2023 2:17 AM
an image

गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्र से कोरोना के चार पॉजिटिव मामले मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड मरीजों के इलाज के लिए सभी तरह की तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं. इन चार मामलों में किसी भी मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. इसके बावजूद कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अचंभित है. संक्रमितों में से एक भवनाथपुर की छात्रा थी, जो रोज ट्यूशन पढ़ने जाती थी.

तीन अन्य मामले में एक ऑटो चालक, एक मार्केटिंग से जुड़ा व्यक्ति था. इन लोगों के बुखार आने के बाद अस्पताल में जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया. छात्रा को दो दिन तक नीकू-चिकू वार्ड में रखने के बाद पृथकवास के लिए घर भेज दिया गया है. जबकि तीन अन्य मरीजों को दवा देकर घर पर ही पृथकवास में रहकर स्वास्थ्य लाभ लेने का कहा गया है.

सभी मरीजों की स्क्रीनिंग का निर्देश :

कोरोना के चार पॉजिटिव केस मिलने के बाद उपायुक्त शेखर जमुआर ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए आनेवाले सभी मरीजों की स्क्रीनिंग का निर्देश दिया है. साथ ही अस्पताल में कोविड वार्ड में बेड व ऑक्सीजन सिलिंडर सहित सभी तरह की जांच कीट तैयार रखने को कहा गया है.

चिंता की बात नहीं, सतर्क रहने की जरूरत :

इस संबंध में जिला सदर अस्पताल में महामारी विशेषज्ञ डॉ संतोष मिश्र ने बताया कि कोरोना को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन सतर्क जरूर रहना है. किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर अपना अन्य जांच के साथ कोविड जांच अवश्य करा लें. उन्होंने कहा कि कोविड टीका लेने के बाद लोगों का कोविड पॉजिटिव होने पर परेशानी जरूर होगी, लेकिन पहले जैसा गंभीर स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नये केस में तीनों मरीज कोविड का टीका ले चुके थे.

Exit mobile version