26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के प्रधानाध्यापक ने महिला DEO से की बदतमीजी, बोले- डीओ-पीओ को कुछ नहीं समझते, जानें पूरा मामला

गढ़वा जाटा प्रधानाध्यापक ने जिला के महिला शिक्षा पदाधिकारी बदतमीजी की है. उन्होंने डीइओ के बारे में कहा कि वे डीओ-पीओ को कुछ नहीं समझते हैं और फोन काट दिया. डीइओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है.

गढ़वा प्रखंड के एक मनबढ़े प्रधानाध्यापक द्वारा महिला जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया है़ इस दुर्व्यवहार के बाद गढ़वा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाटा के प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू की गयी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम ने डीइओ के साथ-साथ बीआरपी नागेंद्र पांडेय एवं बीपीएम डिजिटल राधेकांत यादव के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है.

समाचार के अनुसार शुक्रवार को डीइओ अनिता पूर्ति गढ़वा के कल्याणपुर विद्यालय का निरीक्षण कर रही थी. इसी दौरान उनसे जिले के उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संचालन कर रहे संस्था के बीपीएम राधेकांत यादव ने शिकायत की कि बगल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाटा में प्रभारी प्रधानाध्यापक स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं होने दे रहे है़ं इसके लिए जब वे (राधेकांत यादव) विद्यालय जाकर अनुरोध करते हैं, तो उनके साथ कामेश्वर राम हमेशा मिस विहैब करते हैं.

कामेश्वर राम हमेशा अपने पास स्मार्ट क्लास की चाबी रखते हैं और उसे खोलते ही नहीं हैं. इस पर डीइओ ने पास में खड़े बीआरपी नागेंद्र पांडेय को प्रधानाध्यापक से बात कराने के लिए कहा़ फोन पर कामेश्वर राम ने कहा कि वे कोई हरवाह-चरवाह या किसी के नौकर नहीं हैं. वे स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं करेंगे़ जब बीआरपी श्रीपांडेय ने कामेश्वर राम से कहा कि डीइओ मैडम उनसे बात करना चाहती हैं और फोन डीईओ को दिया, तो प्रधानाध्यापक श्रीराम ने कहा कि वे डीओ-पीओ को कुछ नहीं समझते हैं और फोन काट दिया.

डीइओ ने की दुर्व्यवहार की निंदा

इस प्रकार के दुर्व्यवहार के बाद डीइओ वहां से उठकर उनके विद्यालय जाटा पहुंची, जहां उन्हें बताया गया कि कामेश्वर राम रांची गये हुए है़ं इस दौरान भी स्मार्ट क्लास में ताला लगा हुआ पाया गया. कुछ देर डीइओ विद्यालय में रुकी और फिर वहां से वापस चली आयी. इस संबंध में डीइओ अनिता पूर्ति ने कहा कि उनके साथ जब इस प्रकार का दुर्व्यवहार प्रधानाध्यापक कर सकते हैं, तो दूसरे कर्मियों के साथ उनका व्यवहार किस प्रकार होगा यह समझा जा सकता है़ डीइओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- पीयूष तिवारी, गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें