13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाना पड़ा महंगा, जान देकर चुकायी कीमत

Jharkhand Crime News : गढ़वा में युवक ने अपने दोस्त की टांगी से काट कर हत्या कर दी. एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की प्रेमिका का संबंध उसके दोस्त से था. इस कारण से उसने अपने दोस्त को जान से मार डाला.

Jharkhand Crime News : गढ़वा के नगर उंटारी थाना क्षेत्र की पुलिस ने राहुल कुमार की हत्या का मामला सुलझा लिया है. राहुल कुमार की हत्या उसके ही दोस्त मोहन पासवान ने की थी. मोहन ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि राहुल का उसकी प्रेमिका से संबंध बन गया था. इस कारण उसने राहुल की हत्या कर दी.

पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

नगर उंटारी पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव निवासी जयपाल पासवान का पुत्र मोहन पासवान है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल टांगी, खून लगा हुआ कपड़ा, जूता, डिस्पोजल गिलास एवं शराब के लिए इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक का बोतल बरामद किया है. इसकी जानकारी सोमवार को एसपी दीपक कुमार पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर दी.

रेलवे लाइन के बीच पड़ा मिला था राहुल का शव

एसपी ने बताया कि 15 नवंबर को 6:30 बजे नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा रेलवे लाइन के बीच एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद शव की पहचान उसी गांव के रामानंद पाल के पुत्र राहुल कुमार (26) के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि राहुल कुमार की मां मुनी देवी ने नगर उंटारी थाने में अज्ञात व्यक्ति पर बेटे की धारदार हथियार से हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी ने बताया कि इसके बाद उनके निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस दौरान पुलिस ने तकनीकी सबूत, घटनास्थल से मिला सबूत और चश्मदीद गवाह के आधार पर कांड के अभियुक्त मोहन पासवान को गिरफ्तार कर लिया.

राहुल मोहन पासवान की प्रेमिका से चोरी-छुपे मिलता था

एसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान मोहन पासवान ने बताया कि राहुल का उसकी प्रेमिका के साथ अवैध संबंध हो गया था. उसने राहुल को कई बार समझाया, लेकिन राहुल चोरी-छिपे उससे मिलता था. मोहन ने उसे देखा भी था. इसी बात को लेकर राहुल से उसे नफरत हो गयी थी.

पहले पिलाया नशीला पदार्थ और फिर से टांगी से काट डाला

मोहन ने राहुल को फोन कर बुलाया था. इसके बाद 14 नवंबर की रात करीब 11 बजे उसने राहुल को हड़िया में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. फिर मौका पाकर राहुल की टांगी से काटकर हत्या कर दी. दोनों एक साथ वॉल पुट्टी का काम करते थे. एसपी ने बताया कि मोहन ने सभी बातों का खुलासा करते हुए अपराध स्वीकार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कांड में इस्तेमाल सभी सामान को बरामद कर लिया है.

Also Read: Jharkhand Election 2024: संताल में सियासी घमासान, जानें 18 सीटों का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें