Jharkhand Election 2024: गढ़वा में सी-विजिल ऐप पर शिकायत, मिली मदद तो खिल उठा बुजुर्ग वोटर का चेहरा

Jharkhand Election 2024: झारखंड के गढ़वा जिले में सी-विजिल ऐप पर एक ऐसी शिकायत आयी, जिस पर कार्रवाई करने की जगह प्रशासनिक मदद पहुंचायी गयी. इससे वह परिवार काफी खुश दिखा.

By Guru Swarup Mishra | November 13, 2024 10:57 PM

Jharkhand Election 2024: गढ़वा-निर्वाचन आयोग का सी-विजिल ऐप चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों के लिए उपयोग में लाया जाता है. इस ऐप पर मिली शिकायत की सत्यता की जांच के बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाती है, लेकिन गढ़वा में एक ऐसा मामला आया, जिसमें शिकायत पर कार्रवाई की जगह मदद पहुंचायी गयी. इससे बुजुर्ग महिला वोटर समेत पूरा परिवार काफी खुश दिखा.

सी-विजिल ऐप पर मांगी मदद


गढ़वा की छतरपुर पंचायत के निवासी उपेंद्र कुमार ने दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट पर सी-विजिल ऐप पर शिकायत की कि उनकी बुजुर्ग माता को वोट दिलवाने के लिए उन्हें निर्वाचन आयोग से वाहन मिलना चाहिए था. शिकायत के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को कुछ देर के लिए लगा कि यह सक्षम ऐप से जुड़ा हुआ मामला है. यह आचार संहिता के उल्लंघन वाले एप्लीकेशन में कैसे आ गया? उन्होंने तुरंत शिकायतकर्ता को फोन लगाया और सत्यापित किया. उन्होंने तत्काल उस ऐप पर शिकायत को यह टिप्पणी लिखते हुए निबटा दिया कि यह मामला आचार संहिता उल्लंघन का नहीं है. इसलिए शिकायत को ड्रॉप किया जाता है.

वोटिंग के लिए बुजुर्ग को ऐसे मिली मदद


निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मामले के निबटारे के बाद लगा कि भले ही यह आचार संहिता उल्लंघन का मामला नहीं है, लेकिन शिकायतकर्ता को उनकी मदद की जरूरत है. उन्होंने अंचल अधिकारी (गढ़वा) को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निर्देश दिया कि उस परिवार के पास वाहन पहुंचाकर उनका मतदान करवाना सुनिश्चित करें. अंचल अधिकारी के समन्वय से पंचायत सचिव प्रभाकर चतुर्वेदी ने उनके घर वाहन ले जाकर ससम्मान उनकी माता को मध्य विद्यालय चिरौंजिया स्थित मतदान केंद्र तक लाकर पहुंचाया. वहां स्कूल में मौजूद व्हीलचेयर पर बिठाकर लगभग 4 बजे उनका मतदान संपन्न करवाया और उसी सम्मान के साथ उन्हें वापस उनके घर पहुंचाया गया. इससे परिजन काफी खुश दिखे.

सी-विजिल ऐप का गढ़वा में हुआ है व्यापक प्रचार प्रसार


संजय कुमार ने कहा कि यह सी-विजिल ऐप का गढ़वा में व्यापक प्रचार प्रसार का परिणाम है कि इसकी मदद से लोगों ने न केवल आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें कीं, बल्कि मदद के लिए भी इस ऐप का उपयोग किया. हालांकि मदद संबंधी उद्देश्य के लिए चुनाव आयोग के दूसरे मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं.

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में 64.86 प्रतिशत वोटिंग, चाईबासा में नक्सलियों के मंसूबे ध्वस्त, छह केस दर्ज

Next Article

Exit mobile version