Jharkhand Election 2024: गढ़वा में महिलाओं ने वोटिंग में मारी बाजी, बढ़-चढ़कर लिया लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा

Jharkhand Election 2024: रमकंडा में महिला वोटरों ने गजब का उत्साह दिखाया. वोट करने में उन्होंने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया. कई मतदाता तो समय से पहले ही वोटिंग करने पहुंच गए थे. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गयी थी.

By Pritish Sahay | November 13, 2024 9:17 PM
an image

Jharkhand Election 2024: मुकेश तिवारी,गढ़वा (रमकंडा)- गढ़वा के रमकंडा में वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में गजब का उत्साह दिखाया. प्रखंड के 36 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की. शाम पांच बजे तक कुल 63.63 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदाता जुटने लगे थे. देखते ही देखते वोटरों की लंबी कतार लग गई. यहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

महिलाओं ने वोटिंग में मारी बाजी

रमकंडा में महिला वोटरों ने गजब का उत्साह दिखाया. वोट करने में उन्होंने पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया. कई मतदाता तो समय से पहले ही वोटिंग करने पहुंच गए थे. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गयी थी. वहीं मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं ने भी वोटिंग की. उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी.

22920 वोटरों ने किया मतदान, इसमें 11933 महिला वोटर शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार रमकंडा प्रखंड के 36018 वोटरों में से 22920 वोटरों ने मतदान किया है. इसमें पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों की संख्या अधिक है. जहां 10987 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं, 11933 महिलाओं ने वोट डाले.

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर भी महिलाओं की लगी लंबी कतार

रमकंडा प्रखंड के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर भी महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया. चेटे मतदान केंद्र पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की लंबी कतार देखी गई. वहीं पहली बार मतदान करने वालों में भी खासा उत्साह नजर आया. कतार में खड़े होकर वो अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे. फ्लाइंग स्क्वायड में शामिल रमकंडा सीओ अनिल रविदास, बीडीओ संजय कोनगड़ी, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंतीया मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के मतदान केंद्र संख्या 435, 436, 437, 438 में वोटरों की भीड़ सुबह से ही जुटती रही.

Also Read: Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा में 107 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान, युवा वोटरों ने भी दिखाया जोश

Exit mobile version