Garhwa News : पंचायत ने दो नाबालिग जोड़ों की करायी शादी, भवनाथपुर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश

उक्त दोनों नाबालिग प्रेमी युगल शादी करने की नीयत से शनिवार की रात घर से फरार हो गये. लड़की के परिजन तथा ग्रामीणों ने खोजबीन कर दोनों प्रेमी युगल को रविवार की सुबह कैलान के जंगल से पकड़ा. तब दोनों लड़कियां परिजनों के समक्ष अपने-अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गयी़ं मामला बढ़ता देख गांव में सामाजिक स्तर पर बुद्धिजीवियों की पंचायत बुलायी गयी. लड़का-लड़की पक्ष के परिजनों को पंचायत बुलाया और फरमान सुना कर दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़ों की शादी करा दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2021 1:03 PM

Jharkhand Garhwa News गढ़वा न्यूज : भावनाथपुर थाना क्षेत्र में सामाजिक पंचायत द्वारा दो नाबालिग प्रेमी जोड़ों की शादी करा दी गयी. यह मामला कैलान एवं करमाही गांव का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि कैलान के नाबालिग किशोर का प्रेम प्रसंग पिछले कई माह से करमाही गांव की एक नाबालिग लड़की तथा दूसरे नाबालिग किशोर का प्रेम प्रसंग दूसरी नाबालिग लड़की के साथ चल रहा था.

उक्त दोनों नाबालिग प्रेमी युगल शादी करने की नीयत से शनिवार की रात घर से फरार हो गये. लड़की के परिजन तथा ग्रामीणों ने खोजबीन कर दोनों प्रेमी युगल को रविवार की सुबह कैलान के जंगल से पकड़ा. तब दोनों लड़कियां परिजनों के समक्ष अपने-अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गयी़ं मामला बढ़ता देख गांव में सामाजिक स्तर पर बुद्धिजीवियों की पंचायत बुलायी गयी. लड़का-लड़की पक्ष के परिजनों को पंचायत बुलाया और फरमान सुना कर दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़ों की शादी करा दी गयी.

सीडब्ल्यूसी ने नाबालिगों को प्रस्तुत करने का दिया निर्देश :

सीडब्लयूसी चेयरमैन उपेंद्रनाथ दुबे ने सूचना मिलने के बाद भवनाथपुर पुलिस को कार्रवाई करने एवं सोमवार को सभी नाबालिगों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version