Loading election data...

झारखंड में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंडल अध्यक्ष कर्ण कुमार चंद्रवंशी पर जानलेवा हमला

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कर्ण सिंह चंद्रवंशी पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने जानलेवा हमला बोला.

By Mithilesh Jha | July 1, 2024 4:14 PM
an image

Jharkhand News|गढ़वा, प्रभाष मिश्र : झारखंड में विश्व हिंदू परिषद के एक नगर मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है. इसमें उनके भाई भी घायल हुए हैं. घटना गढ़वा जिले की है.

विहिप नेता और उनके भाई के साथ भीड़ ने की मारपीट

रविवार की रात को गढ़वा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नगर मंडल अध्यक्ष कर्ण कुमार चंद्रवंशी एवं उनके भाई नितेश कुमार चंद्रवंशी के साथ एक समुदाय के लोगों ने मारपीट की. इसमें दोनों भाई घायल हो गए. विश्व हिंदू परिषद के नगर मंडल अध्यक्ष कर्ण कुमार चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कर्ण का आरोप- सांड पर चाकू व तलवार से किया गया हमला

कर्ण कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि रविवार की रात गढ़वा में दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला था. जुलूस में हथियार से लैस दूसरे समुदाय के लोगों ने एक गोवंशी सांड को चाकू एवं तलवार से बुरी तरह जख्मी कर दिया. एक शीशे का टुकड़ा उसके शरीर में आर-पार कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में सांड जोर-जोर से चिल्ला रहा था.

सांड पर हमले से रोका, तो कर्ण सिंह पर किया जानलेवा हमला

कर्ण कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सांड की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकले. देखा कि जुलूस में शामिल लोग उस पर चाकू व तलवार से हमला कर रहे हैं. भीड़ को उन्होंने ऐसा करने से मना किया, तो जुलूस में शामिल लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उनके भाई नितेश कुमार चंद्रवंशी, विकास कुमार कंसकार, अंकित कंस्कार व अन्य पर भी 200 लोगों ने एक साथ हमला कर दिया.

जान बचाकर भाग रहे कर्ण व अन्य का उनके घर तक किया पीछा

कर्ण कुमार कहा कि भीड़ से बचने के लिए वे लोग अपने घर की ओर भागे, तो जुलूस में शामिल लोगों ने घर तक उनका पीछा किया. किसी तरह उनलोगों ने अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो उसे देखकर दूसरे समुदाय के लोग जुलूस के साथ आगे निकल गए.

गढ़वा थाने में 200 ज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन

इस संबंध में कर्ण सिंह और अन्य ने गढ़वा थाने में दो नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बाद में एसडीपीओ नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बृज कुमार शाहिद और अन्य पुलिसकर्मी गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read

Jharkhand: गढ़वा में हाथियों का उत्पात, चट कर गए राशन दुकान का चावल, डीलर को मार डाला

गढ़वा में रूप अलंकार ज्वेलरी दुकान में नकद सहित सवा करोड़ के गहनों की लूट, लुटेरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

Exit mobile version