गढ़वा, संतोष वर्मा (भंडरिया) : गढ़वा जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र वाले इलाकों में इन दिनों जंगली हाथी कोहराम मचा रहे हैं. शनिवार रात एक ग्रामीण महिला इसकी शिकार हो गयी. गजराजों के झुंड ने उसे कुचल कर मार डाला. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान भंडरिया के कोरहटी निवासी भगमनिया कोरइन (65 वर्ष) के रूप में की गयी है. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान हुई महिला की मौत
ग्रामीण बताते हैं शनिवार को भंडरिया बाजार गयी थी. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता होने लगी. बाद में घर वालों को पता चला कि वह बाजार से लौटने के क्रम में अपने एक रिश्तेदार के घर चली गयी है. स्थानीय लोगों की मानें तो वह महिला वहां से देर रात ही अपने घर की ओर चल दी थी. इस दौरान जंगली हाथियों का झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
रातभर सायरन बजाकर वन विभाग करता रहा अलर्ट
गढ़वा के वन विभाग को शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि हाथियों का झुंड भंडरिया इलाके में ही है. जिसके बाद वन विभाग की एक टीम ने सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट कर दिया था.
जंगली हाथियों के हमले से मरने वाले लोगों की संख्या हुई आठ
शनिवार रात महिला की मौत के साथ ही जंगली हाथियों के हमले से मरने वाले लोगों की संख्या आठ हो गयी है. इससे पहले हाथियों का झुंड ने इस वर्ष सात लोगों की जान ले ली है. बलिगढ़ के नागेश्वर सिंह, पररो के सुभाष सिंह, महरु डीलर, जोन्हीखांड़ में चुटिया के रामशक्ल सिंह, बैरिया की स्वाति मिंज और रमकंडा के ऊपरटोला निवासी सीताराम मोची की मौत जंगली हाथियों के चपेट में आने से हो गयी है.
Also Read: Kal ka Mausam: झारखंड के इन जिलों कल छाया रहेगा कुहासा, 10 डिग्री से नीचे जा सकता है न्यूनतम तापमान