Jharkhand News: गढ़वा में जंगली हाथियों का उत्पात, एक को उतारा मौत के घाट, बीते ढाई माह में 6 लोगों की ली जान
Jharkhand News : गढ़वा में हाथियों के झुंड ने एक को मौत के घाट उतार दिया है. इसके अलावा खेत में लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया है.
Jharkhand News, गढ़वा, मुकेश तिवारी: गढ़वा के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के उपरटोला में मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथियों ने एक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान सीताराम मोची के रूप में हुई है. वहीं, खेत में लगे कई किसानों के फसलों को बर्बाद कर दिया है. बीते ढाई माह में हाथियों के झुंड ने 6 लोगों को कुचल कर मार डाला है.
शाम 5 बजे ही से ही मचाने लगा थे उत्पात
घटना की जानकारी देते हुए कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब हाथियों का झुंड अचानक शाम पांच बजे गांव में अचानक आ धमका और खेत में लगे फसलों को बर्बाद करने लगे. जानकारी मिलने के बाद करीब 200 की संख्या गांव के लोग पहुंचे और हाथियों को भगाने लगे. हालांकि, हाथियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इस दौरान हाथी भगा रहे सीताराम मोची को अपनी चपेट में ले लिया. जब वह हाथियों के चुंगल फंसे में फंसे अन्य लोग किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
डरे हुए हैं ग्रामीण
हाथियों के लगातार उत्पात से ग्रामीण डरे हुए हैं. उनका कहना है कि बीते ढाई माह में गढ़वा में जंगली हाथियों ने 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इस दौरान कई कितनों के फसल को बर्बाद कर दिया. कुछ दिन पहले चपलसी गांव एक तालाब से हाथी के एक बच्चे का शव बरामद हुआ था. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसके बाद वे काफी आक्रोशित हो गये हैं और इसी वजह से वे उत्पात मचा रहे हैं.