Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही दलबदल का दौर शुरू हो गया है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) छोड़कर 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. सभी ने गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत के अमवा टोली में भाजपा का झंडा उठा लिया.
सत्येंद्रनाथ तिवारी ने झामुमो कार्यकर्ताओं का किया स्वागत
इस अवसर पर गढ़वा के पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मंत्री से मुक्ति के लिए झारखंड और गढ़वा की जनता को झारखंड विधानसभा चुनाव का इंतजार है. गढ़वा के विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आतंक से लोग त्रस्त हैं. दहशत में हैं.
मंत्री और उनके कार्यकर्ताओं से भयभीत है जनता
सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि मंत्री और उनके लोगों के भय से लोग गलत कार्यों का विरोध नहीं कर पा रहे हैं. पिछले दिनों मेराल के एक चौधरी परिवार के व्यक्ति को मंत्री के लोगों ने बुरी तरह पीट कर उसके दोनों हाथ तोड़ दिए. इस मामले में मंत्री आरोपी को सजा दिलाने की बजाय उसे बचाने में लग गये हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि जनता इस बार हेमंत सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मूड बना चुकी है.
इन लोगों ने थामा भाजपा का दामन
भाजपा में शामिल होने वालों में हासनदाग पंचायत के झामुमो युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष विनय चौधरी, सचिव सकेंद्र चौधरी, दिलीप विश्वकर्मा, अंतू चौधरी, अखिलेश चौधरी, केतारू चौधरी, पूर्व मुखिया रामप्रवेश चंद्रवंशी, उपेंद्र ठाकुर, कृष्णकांत चौधरी, मथुरा चौधरी, विजय चौधरी, मनोज बैठा व इंद्रदेव चौधरी सहित अन्य शामिल हैं.
Also Read
शिवराज सिंह चौहान के बाद अब हिमंता बिस्वा सरमा आ रहे झारखंड, करेंगे ये काम
प्रधानमंत्री मोदी से पहले जमशेदपुर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बताया झारखंड में कौन होगा सीएम फेस