मुहर्रम से पहले झारखंड में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गढ़वा के इस गांव में फोर्स तैनात, कैंप कर रहे हैं डीएसपी

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में मुहर्रम से पहले दो समुदायकों के बीच बड़े संघर्ष को पुलिस ने समय रहते रोक दिया. गांव में डीएसपी कैंप कर रहे हैं.

By Mithilesh Jha | July 13, 2024 1:56 PM
an image

Jharkhand News: मुहर्रम से पहले झारखंड के एक गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया. गढ़वा जिले के मझिआंव नगर पंचायत में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में मारपीट हो गई. इस हिंसक संघर्ष ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

हिंसक संघर्ष के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

शुक्रवार की रात को हुए हिंसक संघर्ष के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. डीएसपी खुद गांव में कैंप कर रहे हैं. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हिंसक संघर्ष की शुरुआत उस वक्त हुई, जब मझिआंव बाजार और बभनी गांव की टीमों के बीच कर्बला मैदान में अंडर-18 क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. मैच के दौरान ही किसी बात पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों में विवाद हो गया.

समुदाय विशेष के खिलाड़ियों ने मझिआंव टीम के खिलाड़ी को पीटा

विवाद के बीच एक समुदाय विदेश के खिलाड़ियों ने गढ़वा जिले के मझिआंव की टीम के खिलाड़ी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसकी वजह से खेल रुक गया. खिलाड़ी मझिआंव लौट गए. बाद में बभनी गांव में खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने वाले खिलाड़ियों को मझिआंव बाजार में देखा, तो मझिआंव के खिलाड़ियों ने उन्हें पीट दिया.

बभनी घुरुआ और तालसबरिया गांव से मारपीट के लिए आया हुजूम

मारपीट की इस घटना के बाद बभनी घुरुआ और तालसबरिया गांव के एक समुदाय विशेष के लोग भारी संख्या में वहां बदला लेने के लिए पहुंच गए. इससे पहले कि दोनों पक्षों में झड़प शुरू होती, एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. एसडीपीओ ने स्थिति को बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया. उन्होंने बताया कि झड़प में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हुए हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रात में ही गढ़वा से भारी संख्या में फोर्स को वहां भेज दिया गया.

Also Read

Garhwa Crime News : मझिआंव में दो गुटों में झड़प, चार घायल, दो की हालत गंभीर

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

Exit mobile version