गढ़वा प्रखंड के जाटा गांव स्थित बाबा रक्सैल राज मंदिर पर लगनेवाला ऐतिहासिक जितिया जतरा मेला 27 सितंबर को लगेगा. इस अवसर पर परंपरागत रूप से बाबा रक्सैल की पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसे लेकर बुधवार को एक बैठक कर समिति का गठन किया गया. इसमें जाटा पंचायत के मुखिया उदय कुमार कुशवाहा को अध्यक्ष, हरखू साह को महासचिव, दीपक कुमार कुशवाहा को कोषाध्यक्ष एवं लालू कुमार मेहता को मेला का संचालक बनाया गया. अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि 27 सितंबर को सुबह छह बजे अनुष्ठान व पूजा प्रारंभ कर दी जायेगी. इसके साथ ही मेला की औपचारिक शुरूआत हो जायेगी. इसके बाद 11 बजे से भजन-कीर्तन एवं गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें गढ़वा जिले के सभी नामचीन कलाकारों तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मेले में गढ़वा जिले के अलावा अन्य कई जिलों सहित छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालु पूजा करने आते हैं. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति के लोग पूरी मेहनत करते हैं. बुधवार को ही अपराह्न तीन बजे आने वाले सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया तथा रात्रि आठ बजे पूर्णाहूति हुई. इस दौरान हवन और आरती के साथ मेले का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है