गढ़वा पुलिस ने जेजेएमपी के एक उग्रवादी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक इंसास राइफल, 41 राउंड गोली, एक पाउच एवं चार मैगजीन भी बरामद किया है. गिरफ्तार उग्रवादी भंडरिया थाना क्षेत्र के मरदा गांव निवासी बंशीधर केसरी का पुत्र राहुल केसरी बताया गया है. इसकी जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को रंका थाना क्षेत्र के ढेगुरा गांव में जेजेएमपी के उग्रवादी टूनेश लकड़ा एवं उसके चार-पांच सदस्यों वाले दस्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक सह रंका थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा घायल हो गये थे. मुठभेड़ की समाप्ति के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान सक्रिय उग्रवादी रमकंडा थाना क्षेत्र के होमिया गांव निवासी रामनाथ मुंडा का पुत्र शिव पूजन भूईंहर उर्फ शिव पूजन मुंडा को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 23 दिसंबर 2023 को सक्रिय उग्रवादी रमकंडा थाना क्षेत्र के दुर्जन गांव निवासी राजेश राम का पुत्र मनोज राम उर्फ मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके करीब तीन महीने बाद 13 मार्च 2024 को एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा उर्फ रवि को गढ़वा पुलिस द्वारा बलरामपुर एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.
अपराधिक इतिहास रहा है राहुल का : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राहुल केसरी का आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर भंडरिया थाना में तीन जुलाई 2020 को मारपीट करने एवं दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था. तब पुलिस ने उसके विरुद्ध कांड संख्या 43/ 20 के तहत धारा 376 323 504 506 /34 प्राथमिक की दर्ज की थी. इसके अलावा रंका थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर 2023 को उसपर धारा 147, 148, 149, 325, 353 / 307 एवं आर्म्स एक्ट सहित यूएपी एक्ट तथा 17 सीएलए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
अब तक हुई गिरफ्तारी : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 दिसंबर 2023 से अब तक जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर टुनेश उर्फ टूनेश उरांव उर्फ रवि, शिवपूजन भुईहर उर्फ शिव पूजन मुंडा, मनोज राम उर्फ मनोज कुमार, राहुल केसरी और राम लकड़ा गिरफ्तार हो चुके हैं.बरामद सामान : एसपी ने बताया कि जेजेएमपी के उग्रवादियों के पास से अबतक बरामद हथियारों में गोली एवं अन्य सामान शामिल है. इसमें दो एके-47 राइफल, दो इंसास राइफल, चार 315 बोर का देशी राइफल, 60 इंसास राइफल की गोली, एके-47 राइफल की 160 गोली, चार 315 बोर की गोली, चार मैगजीन, इंसास राइफल का एक मैगजीन, इंसास एलएमजी की चार मैगजीन, एक-47 राइफल, चार मोबाइल, एक वॉकी-टॉकी, एक पिट्ठू, बैग व दो कैमोफलाइज वर्दी शामिल है.